देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,797 नए मरीज आए हैं। इस दौरान 24 संक्रमितों की मौत हुई है। आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 800 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल 04 करोड़ 96 लाख, 43 हजार, 833 है।
देश का रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 29,251 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कुल 89.67 टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में कोरोना टीके की अबतक कुल 218.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।