Friday, April 19, 2024
spot_img

जम्मू कश्मीर – अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही, 10 लोगों की मौत कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई तीर्थयात्री फंस गए हैं, तो कई श्रद्धालु लापता हैं, प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुई।
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त गुफा के आस पास कई तीर्थयात्री मौजूद थे।
बादल फटने की यह घटना अमरनाथ गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। बादल फटने के बाद पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो लंगर बह गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना का संज्ञान लिया है।अमरनाथ मे मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है,प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे