जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाना शुरु कर दिया हैं। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित पर हमला किया,जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बडगाम के चाडूरा में तहसील ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया की आतंकियों ने ऑफिस में घुसकर राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी को गोली मार दी। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। जिनकी तलाश में सेना और पुलिस के जवान जुट गए है और आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
