Thursday, March 28, 2024
spot_img

यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा टला! काम के दौरान जेसीबी मशीन के ऊपर अचानक आया मलबा, बाल-बाल बचा मशीन का ऑपरेटर

देहरादून। यमुनोत्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है यमुनोत्री हाईवे पर काम में लगी जेसीबी मशीन के ऊपर अचानक मलबा आ गया। इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर की जान बाल-बाल बची। उधर सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और मुआयना किया। उधर घटना के वक्त मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाईवे पर ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत पोल गांव से पालीगाड़ तक चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। इसी दौरान अचानक चट्टानी मलबा, बोल्डर आने से मशीन चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मशीन ऑपरेटर की जान बची बाल-बाल बची। इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजरा। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यहाँ पर बने डेंजर जोन के बाद यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ ओजरी पटटी के लिए एक माह से अधिक समय से बस सेवा नहीं जा रही है ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे