Sunday, June 4, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ :जनपद के चयनित उत्पादों वूलन कार्पेट एवं मुनस्यारी राजमा को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बैठक

पिथौरागढ़ ::- जिलाधिकारी रीना जोशी ने एक जनपद दो उत्पाद योजना-2021 के अंतर्गत चयनित जनपद के दो उत्पादों वूलन कार्पेट और मुनस्यारी राजमा को बढ़ावा दिए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली।
बैठक में जनपद के चयनित उत्पादों वूलन कार्पेट एवं मुनस्यारी राजमा को बढ़ावा दिए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिये कि जनपद में वूलन कार्पेट उद्योग से जुड़े लोगों का डेटा एकत्रित किया जाए। इसके अलावा वूलन कार्पेट उद्योग से जुड़े लोगों के पास उपलब्ध संसाधनों, जिला प्रशासन के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी जुटाने के साथ ही जनपद में वूलन कार्पेट का कितना उत्पादन हो रहा है तथा वूलन कार्पेट के निर्माण में जनपद के कच्चे माल तथा जनपद के बाहर के कच्चे माल का कितना उपयोग हो रहा है इसका ब्यौरा एकत्रित किया जाए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे