हरिद्वार। वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरिद्वार में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर भी मुस्लिम समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर आज मुस्लिम संगठन के सदस्यों ने राजधानी दून स्थित पुलिस मुख्यालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया, जिसके बाद समाज के लोगों ने वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं सिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरिद्वार में भी मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया। ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल पर एकत्र हुए लोगों ने पूरे मामले को लेकर शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह कठैत को भी पद से हटाने की मांग की। अपनी पुस्तक में अमर्यादित टिप्पणी करने एवं हाल ही में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने को लेकर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुस्लिम समाज ने दो मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। इससे पहले हरिद्वार धर्म संसद और छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पार्टी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से गांधी पार्क तक जूलूस निकाला था और एक घंटे का मौन उपवास रखा था।