Sunday, September 15, 2024
spot_img

नैनीताल : पुलिस ने पकड़ी अवैध देशी शराब, गुलाब मार्का ब्रांड की 10 पेटियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल ::- पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को शराब तस्करी की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जगदीप नेगी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव व पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये मंगल पड़ाव क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को मंगल पड़ाव टेंपो स्टैंड के पास से उसके ऑटो में अवैध देशी शराब की 10 पेटियों की चोरी छिपे तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा तस्करी में प्रयुक्त ऑटो भी सीज किया गया।

अभियुक्त के विरूद्द कोतवाली हल्द्वानी में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
तामिल अहमद

अभियुक्त देशी शराब को लोकल शराब भट्टियों से सस्ते दामों में खरीद कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए गौलापार क्षेत्र में बेचने जा रहा था।

बरामदगी माल

10 पेटी अवैध शराब गुलाब मार्का, ऑटो संख्या UK04TB 1702 भी सीज किया गया।


पुलिस टीम में
1–उ.नि. जगदीप नेगी ( प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव )
2- हेड कानि.इसरार नबी।
3-कानि. भूपाल सिंह।
4- कानी.कमलेश नौला
5-कानि. हितेंद्र वर्मा।


Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे