Monday, October 2, 2023
spot_img

नैनीताल – कुविवि इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा डीएसबी कैंपस में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में प्रो. ललित तिवारी ने आईपीआर रिलेटेड इशूज पर दिया व्याख्यान

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्याल इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा डीएसबी कैंपस में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में आज शुक्रवार को निदेशक एसआरआईसीसी, प्रो.ललित तिवारी ने मुख्य वक्ता के रूप मे आई पी आर रिलेटेड इशूज पर व्याख्यान दिया। प्रो. तिवारी जी ने प्रतिभागियों को बहुत ही सरल शब्दों में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स क्या हैं, उनका क्या महत्त्व है, बताया। उन्होंने नवाचार, नवोन्वेषण तथा स्टार्टअप में बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। डा. हर्ष चौहान ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया और अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुषमा टम्टा, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम, प्रीती डोभाल, कुंजिका दुर्गापाल, सौम्या अग्निहोत्री, शीतल कोरंगा, दिशा उप्रेती, शीतल ओली, आरती बडोनी, शिखा पवार, गौरव रावत, रेनू गहतोरी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे