Friday, April 19, 2024
spot_img

नैनीताल – 12 जुलाई को नेशनल जियोसाइंस अवार्ड से सम्मानित होंगे प्रो. संतोष कुमार और अशोक कुमार भट्ट

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. संतोष कुमार को 2022 के लिए नेशनल जियोसाइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।भारत सरकार खान एवं खनिज मंत्रालय द्वारा यह पुरुस्कार दिया जाता है । प्रो. संतोष कुमार पूर्व में भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष ,डीन साइंस ,निदेशक आई क्यू ए सी भी रह चुके है । उन्हे यह पुरुस्कार 12 जुलाई को दिल्ली में दिया जायेगा । प्रो. कुमार की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एन के जोशी शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी निदेशक डी आई सी , प्रो.संजय पंत डीन साइंस , प्रो ए बी मेलकानी, डॉक्टर आशीष तिवारी, डॉक्टर महेश आर्य सहित कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है तथा इससे विश्वविद्यालय का गौरव बताया है।

इसके साथ ही। उत्तराखंड के अशोक कुमार भट्ट को 2022 के लिए नेशनल जियोसाइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।भारत सरकार खान एवं खनिज मंत्रालय द्वारा यह पुरुस्कार दिया जाता है । अशोक भट्ट वर्तमान में एटॉमिक मिनरल डिवीजन ,डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में अपर निदेशक है उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से एम एस सी तथा बी एस सी किया । उन्हे यह पुरुस्कार 12 जुलाई को दिल्ली में दिया जायेगा । कूटा ने इसे उत्तराखंड का सम्मान कहा है तथा अशोक भट्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अशोक भट्ट गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ए बी भट्ट के छोटे भाई है। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी डॉक्टर, दीपक कुमार, डॉक्टर सोहैल जावेद, डॉक्टर प्रदीप कुमार,डॉक्टर पैनी जोशी डॉक्टर गगन होती, डॉक्टर मनोज धोनी, डॉक्टर सीमा डॉक्टर रितेश शाह डॉक्टर ललित मोहन डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने खुशी व्यक्त की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे