Friday, September 22, 2023
spot_img

नैनीताल : सरस्वती बिहार, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर किया सेमि फाइलन में प्रवेश….

नैनीताल ::- एनटीजी एवं डीएसए द्वारा आयोजित
26 वीं इन्टर स्कूल बास्केट बाल प्रतियोगिती का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सरस्वती बिहार दुगापुर बिशप शां स्कूल नैनीताल को 02 अंको के मुकाबले 51 अंको से हराया, दुर्गापुर की तरफ आर्यन ने 15 व सक्षम ने 11अंक बनाये, बिशप शां की तरफ से श्रषण ने 02 अंक बनाये।

दूसरा क्वार्टर फाइनल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने वुड ब्रिज को 24 अंको के मुकाबले 39 अंको से हराया। घोड़ाखाल की तरफ से नवनीत ने 10 अंक अश्वनी ने 12 वुडब्रिज की तरफ से जावेद ने 10 अंक बनाये।

तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी एवं बेर्शेबा हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें यूनिवरसल न बेर्शेबा हल्द्वानी को 11 के मुकाबले 40 अंकों से हराया।
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बिरला विद्या नैनीताल ने गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी को 50 अंको के मुकाबले 40 अंकों से हराया।

इस दौरान स्कोरर निणार्यक आनन्द सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, फैजान, फरीद अहमद, ज्ञान सिंह रहे।

विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, विश्वकेतु वैध,जिला बास्केट बाल संघ नैनीताल के उपसचिव अंकुश रौतेला, भुवन बिष्ट रहे। रविवार को प्रात: 8.30 बजे से सेमीफाइल खेले जायेंगा।

अपराहन 2 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा जिसके मुख्य अतिथी सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत साह हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे