Tuesday, April 16, 2024
spot_img

नैनीताल :महिला सुरक्षा के प्रति उत्तराखंड पुलिस बनी अब और ज्यादा सशक्त, गौरा शक्ति एप के प्रति किया जागरूक

नैनीताल ::-उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड कर गौरा शक्ति आइकन में रजिस्ट्रेशन करते हुए महिलाए पा सकती हैं नैनीताल पुलिस की त्वरित सहायता।

पंकज भट्ट, एसएसपी के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर संचालित महिला सुरक्षा के प्रति उत्तराखंड पुलिस का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायताके लिए “उत्तराखंड पुलिस एप”को उ.नि. अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रेम सिंह तोमक्याल, महिला कॉन्स्टेबल रेखा अधिकारी एवम अन्य चौकी पुलिस द्वारा आम्रपाली इंस्टिट्यूट में जाकर छात्र-छात्राओं से उत्तराखंड पुलिस एप अधिक से अधिक मात्रा डाउनलोड कर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन के लिए बताया गया। जिससे छात्राओ,महिलाएं के प्रति होने वाली आपराधिक गतिविधियों की शिकायत होने पर नैनीताल पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधि करने वाले अराजक तत्वों पर त्वरित की जा सके।

– पुलिस द्वारा आम्रपाली इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं व चौकी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों मैं जाकर पब्लिक को दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय, नशीले मादक पदार्थों का सेवन ना करने एवं नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरो 75190 51905 एवम 97192 91929 पर गोपनीय सूचना देने व यातायात नियमों के पालन करने एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

– इसके अतिरिक्त विजय दिवस के अवसर पर चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित आम्रपाली इंस्टीट्यूट मुखानी में जाकर *”विजय दिवस”* मनाया गया तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं वीरता की गाथा सुनाकर उन्हें प्रेरित किया गया।


Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे