रामनगर के मोहल्ला खताडी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए परिजनों द्वारा रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि मोहल्ला खताडी निवासी मुरसलीन ने अपनी पुत्री आशिया का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र के नसीम के साथ किया था। उनका आरोप है कि नसीम पहले भी कई बार उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर चुका है। वहीं आज सोमवार की दोपहर भी नसीम ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और अपनी बेटी आशिया को इसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर उसकी बुआ के घर छोड़ दिया था। बताया कि शाम को नसीम आशिया की बुआ के घर पहुंच गया और वहां उसने उस पर तेजाब फेंक दिया घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए रामनगर के प्राइवेट अस्पताल बृजेश हॉस्पिटल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है, लेकिन महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल महिला व परिजनों से घटना की जानकारी जुदाई मामले में नायब तहसीलदार दयाल चंद मिश्रा ने भी अस्पताल पहुंच कर झुलसी हुई महिला के बयान दर्ज किए हैं मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।