Wednesday, December 6, 2023
spot_img

नैनीताल :नवसंवत्सर के अवसर पर श्री रामसेवक सभा में हुए आकर्षक कार्यक्रम,फोटोग्राफी के विजेताओं को किया पुरस्कारित

नैनीताल ::- नवसंवत्सर के अवसर पर बुधवार को श्री रामसेवक सभा में आकर्षक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि पदमश्री अनूप साह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना ,दुर्गा प्रस्तुति तथा जय अम्बे भवानी प्रस्तुत किया। निकिता ,हिमानी ,हिमानी बिष्ट ,प्राची कदाकोटी ,हर्षिता गोसाईं ,पल्लवी ,चंद्रिका ,उन्नति साह , कामाक्षी , राधिका, प्रीति ,सोनी ,हिमानी पांडे ,सुनीता सिंह ,अंजली आर्य , इशिता बिष्ट ने श्रुति कोहली के निर्देशन में भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ 12 राशियाँ का फलादेश बताया तथा उनका निवारण भी बताया। बीरेंद्र ने हारमोनियम तथा हर्षिता नए तबले पर संगति की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमश्री अनूप साह ने कहा की प्रकृति के साथ मनाए जाने वाले पर्व रोचक था ऊर्जा से भरे होते है । उन्होंने बाल कलाकारों के प्रस्तुति की तारीफ की तथा कहा की प्रकृति का संरक्षण जरूरी है । उन्होंने 7 फागोत्सव फोटो ग्राफी जिससे कुर्मांचल बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित किया गया है। विजेताओं को पुरस्कार भी दिया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय थ्रीष कपूर ,उमेश गोगना ,मुकेश श्रीवास्तव ने किया तथा संयोजक हिमांशु जोशी रहे।

इस दौरान प्रथम पुरुस्कार 7500रु. अदिति खुराना, द्वितीय 5000 सुरेश कांडपाल,तृतीय 3500 प्रो. ललित तिवारी तथा चार सांत्वना 1000 के उदित साह ,सरिता त्रिपाठी ,दीप्ति बोरा ,प्रांजल साह को दिया जाता है ।
श्री रामसेवक सभा ने नव वर्ष पिंगला की सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,गिरीश जोशी ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल चौधरी , मुकेश जोशी मंटू,डॉ. महेंद्र राणा ,डॉ. किरण लाल साह ,मुकुल जोशी ,डॉ.सरस्वती खेतवाल,,हिमांशु जोशी मित्र ,दीपा पांडे ,गीता साह ,भारती साह ,दिव्या साह ,मीनू बुदलकोटी ,हरीश राणा समेत सरस्वती शिशु मंदिर तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । उन्होंने अपने बैंड धुन से लोगो का मान मोह लिया । मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह राधा कृष्ण भेंट किए गए ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे