पिथौरागढ़::- पुलिस ने होली से पूर्व पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों,शराब की तस्करी,बिक्री करने व होटल,ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में वरिष्ठ उ
नि.कोतवाली पिथौरागढ़ प्रकाश चन्द्र पाण्डेय एवं एसओजी प्रभारी उ.नि हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम- नगथल बढ़ावे रोड में चैकिंग.छापेमारी के दौरान अभियुक्त सुभाष थापा को 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।