Friday, March 29, 2024
spot_img

पिथौरागढ़ : एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस के नाम पर युवक से लाखों रुपये हड़पने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से दबोचा

पिथौरागढ़ ::- 05 जनवरी को शिकायतकर्ता अनूप सिंह निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर उनसे एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस के जरिये पेंशन देने के नाम पर 420016/- रूपयों की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 420 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अभिषेक गौतम, निवासी- कल्याणपुर रानी थाना भल्ला जिला अलीगढ़ (उत्तर- प्रदेश) उम्र- 26 वर्ष को 14 अप्रैल को नोएडा (उत्तर- प्रदेश) से गिरफ्त में लेकर धारा- 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में एक महिला अभियुक्ता निवासी सुहाना पो. नगला थाना निवाड़ी, जिला गाजियाबाद को धारा- 41 (क) सीआरपी सी का नोटिस तामील करा दिया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई।

पुलिस टीम
1. उ.नि हीरा सिंह डांगी
2. का. कुलदीप,
3. का.शेर सिंह।

साइबर टीम
1. उ.नि मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल,
2. हेड का. हेम चन्द्र सिंह,
3. का.विपिन ओली,
4. का. मनोज कुमार।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे