पिथौरागढ़ ::- ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मूनाकोट विकासखंड की प्रतियोगिता का आयोजन झोलखेत खेल मैदान में आज समापन हो गया है। इस दौरान आज के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मयूख सिंह महर रहे ।

इस अवसर पर मुनाकोट विकासखंड की शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा खंड शिक्षा अधिकारी आशा मेहता ब्लॉक प्रमुख नीमा बल्दिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में रोहित कुमार प्रथम अंकित शाह द्वितीय स्थान में रहे वहीं 300 मीटर की दौड़ में जीवन सिंह प्रथम नीरज सिंह द्वितीय स्थान में रहे 600 मीटर में पीयूष धामी प्रथम शाहिल द्वितीय स्थान में रहे। बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में सपना प्रथम ममता चंदू दूसरे स्थान पर रही 5000 मीटर में ज्योति जोशी प्रथम जानकी द्वितीय स्थान पर रही।

इस दौरान लंबी कूद में सिमरन राना प्रथम सारिका द्वितीय स्थान पर रहे गोला फेंक में सौरभ सिंह प्रथम दीपक सिंह द्वितीय स्थान पर रहे 5000 मीटर बालक वर्ग में मनोज सिंह प्रथम विक्रम द्वितीय स्थान पर रहे।