Sunday, September 15, 2024
spot_img

नैनीताल :स्नोव्यू क्षेत्र से चोरी हुई कार का खुलासा, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल ::- स्नोव्यू क्षेत्र से बीते 6 अक्टूबर की रात्रि को चोरी की गई अल्टो कार सहित चोरो को खटीमा से गिरफ्तार किया गया। गणेश प्रसाद निवासी स्नोव्यू, मल्लीताल द्वारा मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई कि 05 अक्टूबर को उसकी अल्टो कार को राधा चिल्ड्रन स्कूल मल्लीताल से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है।

तहरीर के आधार पर थाना मल्लीताल में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने तथा चोरी की गई कार की बरामदगी के लिए विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल द्वारा उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना का ओवरव्यू कर घटनास्थल तथा संभावित स्थानों के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर कुशल कार्ययोजना बनाकर सुरागरसी व पतरासी कर घटना में संलिप्त आरोपी 02 व्यक्तियों को चोरी की गई अल्टो के 9 अक्टूबर की रात्रि में खटीमा उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. हितेश शाही पुत्र किशन सिंह शाही निवासी आलमा कॉटेज स्नोव्यू मल्लीताल।
2. अफसर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी इस्लाम नगर वार्ड नंबर 2 नई बस्ती खटीमा उधम सिंह नगर।


गिरफ्तारी टीम
1. उ.नि अविनाश मौर्य।
2. कानि. शाहिद अली।
3. कानि. वीरेंद्र कुमार गोले।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे