हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को नशे की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। टीम द्वारा गुरुवार को काठगोदाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं मादक पदार्थों की रोकथाम करने के लिए चैकिंग के दौरान अभियुक्त निखिल रावत पुत्र पुरन सिंह रावत निवासी हरतोला रामगढ के कब्जे से कुल 78 पव्वे जिसमें 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडवल न0 1 व्हिस्की व 30 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्क मय स्कूटी न.यूके 01बी 8286 से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है ।
इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया है
पुलिस टीम
1-का.सन्तोष बिष्ट
2-कानि. योगेश कुमार