नैनीताल /खैरना ::- खैरना बाजार में चालक राजेंद्र सिंह सिजवाली उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम कपकोट डाबरी लंमगड़ा थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा द्वारा वाहन पिकअप संख्या यूके 04 सीए 6522 को तेजी व लापरवाही से नशे में धुत होकर वाहन चलाकर बाजार में दो वाहनों में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार द्वारा उक्त वाहन चालक की तलाश कर उसके अंतर्गत धारा 184/185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया व चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
पुलिस टीम में
एसआई दिलीप कुमार
कांस्टेबल प्रयाग जोशी
कांस्टेबल जगदीश धामी