हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट एसएसपी द्वारा जनपद में सट्टे जुए के अवैध कारोबार की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु सभी थाना,चौकी प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में बीती रात में गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंडी क्षेत्र में देखरेख व शांति व्यवस्था के दौरान 02 अभियुक्तों को मंडी परिसर से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते व कुल नकदी ₹7520 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण
ताश के 52 पत्ते व कुल नगदी ₹7520।
धारा-13 जी एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.जितेंद्र जैन उर्फ जीतू उम्र 38 वर्ष।
2. शबाब पुत्र उम्र 28 थाना ।
पुलिस टीम
1.गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी।
2.कांस्टेबल पवन कंबोज।
3.कांस्टेबल अरुण राठौर।