अल्मोड़ा ::- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार करने के लिए रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा दृढ संकल्पति है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों एवं एसओजी,एएनटीएफ टीम को नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व,पर्यवेक्षण में रात्रि जनपद एसओजी,एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोलू गैराड मन्दिर के समीप ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज खान के कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 7,40,400/-( सात लाख, चालीस हजार, चार सौ रुपये) व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने बताया कि स्मैक तस्कर फिरोज खान उम्र 30 वर्ष फतेहगंज (बरेली) से स्मैक लाकर बागेश्वर की तरफ ले जा रहा था इसका उद्देश्य स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था।जिसे चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।