देहरादून। उत्तराखण्ड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां फेस टू के तहत सुरंग का निर्माण 26 दिन में पूरा कर लिया गया, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माण एजेंसी को बधाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि इस सुरंग का निर्माण कार्य एलएंडटी की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में पूरा किया है। 1,012 मीटर लंबी सुरंग व्यासी से शिवपुरी के बीच बनी है। बता दें कि राष्ट्रीय महत्व की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। दिसंबर, 2025 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हर दिन लगभग 100 मीटर सुरंग बनाई जा रही है। 126 किलोमीटर की इस रेल परियोजना के 9 फेज में 80 एंट्री गेट होंगे। इसमें 50 गेट तैयार हो चुके हैं। इस परियोजना के पूरे होने के बाद कर्णप्रयास से बदरीनाथ का सफर मात्र दो घंटे का हो जाएगा। अभी साढ़े चार घंटे सफर में लगते हैं। इसी तरह ऋषिकेश से बदरीनाथ की यात्रा में भी सिर्फ 4 घंटे लगेंगे। फिलहाल श्रद्धालुओं को 11 घंटे का सफर तय करना पड़ता है।