देहरादून। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए गोविंद ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद शाह ने कहा के आज के वातावरण में पृथ्वी का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि बिना पृथ्वी के संरक्षण के प्राणवायु को बचा पाना संभव नहीं है और बिना प्राणवायु के प्राणियों के जीवन को बचा पाना संभव ही नहीं है। यह तभी संभव है जब पृथ्वी का संरक्षण होगा और पृथ्वी का संरक्षण तब ही हो सकता है जब बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन को संरक्षण देने वाले पौधों का रोपण होगा। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि आज की पीढ़ी यदि ध्यान पूर्वक इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर उनके उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास नहीं करेगी तो आने वाले भविष्य में जल के स्रोतों और वनों को बचाना मुश्किल हो जाएगा। विशिष्ट अतिथि पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा कि राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में लगातार पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और उनकी गूंज पूरे नगर निगम में जा रही है। अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह का संकल्प है इस पूरे इलाके को ऑक्सीजन प्लांट बनाने का प्रयास करेंगे और यह तभी संभव है जब तमाम आयुर्वेदिक महत्व के पौधों का रोपण होगा और इसके लिए विद्यालय में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बहुत शीघ्र बहुत बड़ी नर्सरी स्थापित करने का भी संकल्प लिया गया है जिसे गोविंद ट्रस्ट के साथ मिलकर विद्यालय इको क्लब अंजाम देगा। शिक्षिका ज्योति किरण लोहानी ने मार्मिक शब्दों में पृथ्वी की मजबूरी को बयां किया और छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आवाहन किया। कार्यक्रम में गौतम राणा, आरती रहीमा, सूरज मणि, आर एस विश्वकर्मा, डॉक्टर संजय सुशील रावत, शिवचरण लखेरा, श्यामसुंदर रियाल, सुशील सैनी, मोनिका रौतेला, माधुरी रावत, रेखा बिष्ट, सरोजिनी सजवान, बद्री प्रसाद सती, डॉ. आभा भट्ट आदि थे।