देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आईएसबीटी से बरेली जा रही यूपी परिवहन निगम की बस में अचानक आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 37 सवारियां मौजूद थीं, जिससे हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए। हादसा डोईवाला में स्थित लक्ष्छीवाला टोल प्लाजा के पास बताया जा रहा है। हांलाकि गनीमत रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ और समय रहते ही सब लोगों को बाहर निकाल लिया गया। उधर इस अग्निकाण्ड की फोजोट भी अब सामने आ रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अगर समय रहते सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोग इस हादसे में हताहत हो सकते थे। फिलहाल मौके पर फायर बिग्रेड और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं और आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।