Saturday, April 20, 2024
spot_img

चेकिंग के नाम पर रोडवेज बस को एक घंटे तक रोका! गुस्साए यात्रियों ने काटा हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

देहरादून। राजधानी दून से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस को चेकिंग के नाम पर एक घंटे तक रोकने पर यात्रियों का पारा चढ़ गया। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा और चेकिंग टीम पर कई आरोप लगाए। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार रोडवेज हल्द्वानी डिपो की साधारण बस (यूके07-पीए-3962) शुक्रवार को देहरादून आ रही थी। बस में अफजलगढ़ से एक महिला छोटे बच्चे के साथ देहरादून के लिए सवार हुई। बस पर तैनात विशेष श्रेणी परिचालक विपिन चन्द्र पांडेय ने उसका डेढ़ टिकट 427 रुपये का बना दिया। रायवाला में ऋषिकेश डिपो की चेकिंग टीम ने बस रोक ली। सभी यात्रियों के टिकट चेक किए तो अफजलगढ़ से सवार महिला ने बताया कि उसका टिकट खिड़की से बाहर गिर गया। इस पर चेकिंग टीम बस में डेढ़ सवारी बेटिकट रिपोर्ट बनाने लगी। परिचालक और अन्य यात्रियों ने बताया कि महिला ने डेढ़ टिकट लिया था, लेकिन चेकिंग टीम नहीं मानी। परिचालक ने टिकट मशीन का रेकार्ड भी दिखाया, जिसमें डेढ़ टिकट की जानकारी दर्ज थी। टिकट मशीन का रेकार्ड यात्रियों की संख्या से मेल खा रहा था। जबरन बस रोकने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे