Sunday, September 15, 2024
spot_img

कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े के आरोपी पंत दंपती को एसआईटी ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

प्रदेश के हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच फर्जीवाडे़ के मामले में आरोपी मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर शरद और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश में कुंभ-2021 के दौरान हुए बहुचर्चित कोरोना जांच घोटाले में आखिरकार एसआइटी की टीम ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत और उसकी पत्नी मलिका पंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। लम्बे समय से एसआइटी की एक टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर तक दोनों को हरिद्वार लाया जाएगा, जिसके बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घोटाले में उनकी भूमिका से पर्दा उठाते हुए मामले का खुलासा करेंगे। कोरोना काल में संपन्न हुए बीते कुंभ 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी। हरिद्वार की सीमाओं और कुंभ क्षेत्र में जगह-जगह कोरोना टेस्टिंग के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंतजाम किए गए थे। कुंभ में टेस्टिंग का ठेका लेने वाली मैक्स कारपोरेट सर्विसेज दिल्ली ने बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। इस पूरे मामले में छह महीने पहले हरिद्वार की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी की एक टीम ने मैक्स कारपोरेट के पार्टनर शरत पंत और उसकी पत्नी मल्लिका पंत व नवतेज नलवा के खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट और फिर कुर्की के लिए मुनादी की कार्रवाई की थी। आखिरकार पंत दंपति पुलिस के हाथ आ गए। उन्हें पकड़कर हरिद्वार लाया जा रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे