Friday, June 2, 2023
spot_img

नैनीताल : वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने दी पीएचडी की मौखिक परीक्षा

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा सोनी बिष्ट ने पीएचडी की मौखिक परीक्षा दी जिसमें प्रोफेसर सतीश गरकोटी रेक्टर वन जेएनयू न्यू दिल्ली एक्सपर्ट परीक्षक रहे। सोनी ने अपना शोध प्रो.वाईएस रावत तथा प्रो.एसएस बरगली के निर्देशन में पूर्ण किया। उन्होंने वेजीटेशन स्ट्रक्चर एंड कार्बन डायनामिक्स ऑफ डिफरेंट फॉरेस्ट इन अस्कोट लैंडस्केप वेस्टर्न हिमालय विषय पर शोध किया।

विभाग में प्रो.गरकोटि को केएनयू का रेक्टर वन पीवीसी बनने पर बधाई दी गई तथा अंगवस्त्र पहनाया गया ।विभाग में प्रो.डॉ, पीसी पाठक , थॉमस को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित नही किया गया। इन तीनों पूर्व छात्रों नई ग्रामीण बैंक में सेवाएं दी तथा वहा से एंकर प्राप्त किया।

इस परीक्षा में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.नीरजा पांडे,शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी,डॉ.किरन बर्गली ,डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुल्बे डॉ. नवीन पांडे डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी,डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की , गीतांजलि ,प्रभा ,अर्चना फर्तियाल , वर्तिका ,चारु सहित शोध छात्र,एमएससी के विद्यार्थी शामिल रहे ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे