Tuesday, December 12, 2023
spot_img

अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत का अब होगा खुलासा, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा सीबीआई को सौंपी जाएगी केस की जांच

गोवा। भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब जांच सीबीआई करेगी। इस संबंध में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है की सोनाली की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी।
बता दें की बीती 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर हरियाणा और गोवा दोनो ही पुलिस जांच कर रही थी। उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके परिवार ने गोवा पुलिस और हरियाणा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे।
इसके साथ ही उनका परिवार लगातार इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहा था। जिसपर सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी जाएगी। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि “सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है. हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं, मगर सोनाली फोगाट की बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को सीबीआई को दे रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे