Friday, June 2, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : वर्ड वाचिंग व नेचर गाइड के तहत छात्र छात्राओं ने मुनस्यारी में मोनाल पक्षी के किए दर्शन

पिथौरागढ़::- जिले के डीडीहाट के में 7 दिवसीय वर्ड वाचिंग व नेचर गाइड कोर्स का आयोजन किया गया। शुक्रवार को छटे दिन भी जारी रहा इस दौरान डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी छात्र छात्राओं ने आज मुनस्यारी में मोनाल पक्षी का दर्शन किया, बता दे कि वर्ड वाचिंग व नेचर गाइड कोर्स प्रशिक्षण आज 7 वे दिन भी जारी रहा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें वर्ड वाचिंग व नेचर गाइड कोर्स का आज 7वाँ दिन हैं,वहीं कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आज आज 7वें दिन छात्र छात्राओं को मुनस्यारी में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को आज मोनाल पक्षी के दर्शन कराए गए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे