Friday, April 26, 2024
spot_img

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः मुख्यमंत्री धामी आज दे सकते हैं इस्तीफा! सीएम चेहरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, लिंक में देखें सियासी अपडेट

देहरादून। उत्तराखण्ड में भले ही भाजपा की सरकार बन गयी हो, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। इस बीच एक खबर आ रही है कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा सकते हैं। उधर सीएम चेहरे को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी गलियारों से छन-छनकर आ रही खबरों की बात करें तो पार्टी चुनाव हारने के बावजूद भी धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने पर मंथन कर रही है और एक बार फिर प्रदेश की कमान धामी को सौंपी जा सकती है। वहीं निशंक के नाम पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है, हांलाकि अभी सिर्फ चर्चाएं चल रही हैं और बहुत जल्द भाजपा हाईकमान इसपर अंतिम फैसला लेगा। बता दें कि कल हुई मतगणना के बाद प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है और भाजपा ने अधिकांश सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। हांलाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट को बचाने में नाकामयाब रहे, लेकिन उनके नेतृत्व में लड़े इस चुनाव में भाजपा को अच्छा रिजल्ट मिला है। वहीं इस मामले में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है और सरकार गठन को लेकर एक.दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे