Monday, October 2, 2023
spot_img

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः जयंती पर याद आए पूर्व पीएम वाजपेयी, मसूरी लाइब्रेरी में हुआ कार्यक्रम! भाजपाईयों ने अटल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज मसूरी तिलक लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर सभी ने पूर्व पीएम वाजपेयी के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी के कारण ही उत्तराखंड का निर्माण हो सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में वाजपेयी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर दिखाया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारत रत्न महान राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की उनकी जयंती के अवसर पर पूरा देश उनको कोटि-कोटि नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत उनके क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज ना बनाए जाने को लेकर नाराज हो गए थे और उसी को लेकर उनको मीडिया के माध्यम से खबर मिली कि उनके द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है उन्होंने कहा कि अब इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की विकास के लिए लड़ना स्वाभाविक है और ऐसे में हरक सिंह रावत द्वारा अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए लगातार मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले का प्रदेश के उच्च नेतृत्व ने संज्ञान ले लिया है और उनको पूरा विष्वास है कि हरक सिंह रावत को मना लिया जाएगा। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे