Friday, April 19, 2024
spot_img

उत्तराखंड– बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले सभी सरकारी वाहनों में लगेगा GPS सिस्टम

हल्द्वानी – राज्य की भागौलिक परिस्थितियों के कारण प्राकृतिक घटनाओं हेतु संवदेनशीलता के दृष्टिगत राहत व बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की भागौलिक स्थिति का तत्काल पता लगाए जाने हेतु सभी वाहनों मे एआईएस मॉडल, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) लगाए जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने विभाग की विभागीय वाहनों की पंजीयन संख्या, चालकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा जीपीएस संख्या राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को यथाशीघ्र उपलब्ध कराए।
अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडेय को निर्देशित किया है कि जनपद में विभागों के पास उपलब्ध समस्त वाहनों की पंजीकरण संख्या, वाहन चालक का नाम व मोबाइल नम्बर आदि संकलित करते हुए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने हेतु प्रस्ताव, आंगणन उपलब्ध कराए ताकि जनपद मे समस्त वाहनों मे जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे