Friday, April 19, 2024
spot_img

हिन्दू महिला ने नमाज पढने के लिए हाईकोर्ट से ली मंजूरी।

जहां एक तरफ देश में केरला स्टोरी को लेकर विवाद गर्माया हुआ है, वहीं इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने हिन्दू महिला को दरगाह में नमाज पढने की याचिका पर कोर्ट ने महिला को इजाजत दे दी है, हाईकोर्ट ने महिला को सुरक्षा के साथ दरगाह में नमाज  अदा करने को अनुमति दी है।

दरअसल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश की एक हिंदू युवती ने दरगार में नमाज पढ़ने को लेकर किये जा रहे विरोध केचलते याचिका दायर की थी जिसमें हाईकोर्ट ने अनुमति देते हुए कहा कि युवती को नमाज पढ़ने जाने से पहले संबंधित थाने के एसएचओ को एक प्रार्थनापत्र देकर इसकी जानकारी देनी होगी। जिससे उन्हें  सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। मध्य प्रदेश की मूल निवासी 22 वर्षीय युवती व 35 वर्षीय मुस्लिम युवक फरमान एक साथ रहते हैं और दोनों हरिद्वार की फार्मा कंपनी में साथ जॉब करते हैं। युवती ने फरमान के साथ हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। युवती का कहना था कि उसका नमाज पढ़ने का मन करता है। जब वह पिरान कलियर में नमाज अदा करने के लिए जाती है तो हिंदू संगठन विरोध करते हैं जबकि यह उसकी धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है। जिस पर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे