नैनीताल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूकेएसएसएससी व विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर डीएसबी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार युकेएसएसएससी व विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के घोटालेबाज मेहनत करने वाले बच्चो के भविष्य के खिलवाड़ कर रहें है। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। साथ ही कहा कि इस घोटाले में छोटे से लेकर बड़े तक हर घोटालेबाज को सजा मिलनी चाहिए ताकि जो मेहनत करने वाले बच्चे है उनके साथ नाइंसाफी न हो। इसके साथ ही उन्होंने नकल कर नौकरी हासिल करने वाले नकलचियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है।
उन्होंने कहा कि एबीपीवी मेहनती युवाओं के साथ है यदि इस पर कोई कार्रवाई नही की गई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी।
इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा , नगर मंत्री मोहित पंत , नगर सह मंत्री दिनेश रौतेला, कालेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी, कॉलेज मंत्री सचिन , शुभम कुमार , सरनदीप, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।