Saturday, December 2, 2023
spot_img

नैनीताल – अब बोट स्टैंड के आसपास गंदगी पाए जानें पर नाव चालकों पर होगी कार्रवाई

नैनीताल। नैनी झील के किनारों पर फैली गंदगी को लेकर नगर पालिका सख्त रवैया अपना रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को सभी बोट स्टैंडों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नाव चालकों को बैंड स्टैंड पर अपने आसपास की जगह पर सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि बोट स्टैंड पर गंदगी पाई जाती है तो इसके लिए संबंधित नाव चालक की जिम्मेदारी होगी और उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

ईओ ने बोट स्टैंड के नाव चालकों को निर्देश दिए कि अगर किसी भी बोट स्टैंड के सामने गंदगी पाई जाती है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ठंडी सड़क नैना देवी मंदिर कैनेडी पार्क आदि क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कर्मचारियों को लगातार सफाई करने के निर्देश दिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे