रामनगर स्थित मॉल में लम्बे समय से लोन की एक करोड़ 56 लाख की रकम नहीं चुका रहे 14 लोगों की दुकानों को बैंक कर्मियों ने सील करने की कार्रवाई की है, साथ ही बकायदारों से जल्द रकम जमा करने को कहा है, लोन जल्द जमा नहीं करने पर बैंक अधिकारियों ने दुकानों को नीलाम करने की चेतावनी बकायदारों को दी है।
बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक की टीम प्रशासन और पुलिस बल के साथ रामनगर स्थित मॉल पहुंची। इस दौरान बैंक कर्मियों ने मॉल की 14 दुकानों सील करने की कार्रवाई की। पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर प्रबंधक रवि टंडन ने बताया कि 14 दुकनों में बैंक का एक करोड़ 56 लाख की रकम बकाया है, उन्होंने बताया कि संबंधित बकायदारों को अक्टूबर 2021 से लोन जमा करने को लेकर नोटिस भेजे जा रहे हैं, कई नोटिसों का जवाब नहीं देने पर 14 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई, उन्होंने बताया कि बकायदारों को जल्द रकम जमा करने को कहा गया है।