रामनगर। चिल्किया से रामनगर दूध बेचने आ रहे एक युवक की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया।जिसे 108 की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,वहीं युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, चिल्किया निवासी दामोदर जोशी दूध का बेचने का काम करते हैं, शनिवार को दामोदर की तबीयत ख़राब होने पर उनका बड़ा बेटा मनोज दूध बेचने के रामनगर जा रहा था। इसी बिच रस्ते में नया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार संख्या यूके 18 एन 8299 ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई, वहीं हादसे में बाइक सावर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं बताया जा रहा है कि कार में एक युवक और युवती सवार थे। हादसे के बाद दोनों लोग भी घायल हुए हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की जानकारी ली जा रही है।