उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर छेनागाड़ के पास एक कार खाई में गिर गई थी सूचना मिलते ही डीडीआरएफ बसुकेदार की टीम मौके पर पहुंची और खाई में जाकर कार चालक का रेस्क्यू किया लेकिन तब तक चालक की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक कार सवार आनंद सिंह (45) पुत्र शराद सिंह निवासी ताल जामण बसुकेदार से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था तबी बीच रास्ते में छेनागाड़ के निकट पास कार खाई में गिर गई वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी सूचना मिलते ही बसुकेदार से डीडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचे। टीम ने नीचे खाई में उतकर आनंद सिंह के शव को बाहर निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द किया है पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। हालांकि अभीतक हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है प्राथमिक तौर पर ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार की हादसे का कारण बताया जा रहा है।