Tuesday, December 12, 2023
spot_img

महिला टीचर ने रचाया दसवीं के छात्र के साथ प्रेम प्रसंग

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले मैं शिष्य और गुरु का अलग ही सम्बन्ध देखने को मिला है जो आपको हैरान कर सकता है। एक टीचर और स्टूडेंट में क्या रिश्ता हो सकता है ? आप सोचेंगे गुरु या दोस्त किन्तु कानपुर की एक महिला टीचर ने तो टीचर की परिभाषा ही बदल के रख दी। यहां महिला टीचर का 10 वीं के छात्र संग प्रेम प्रसंग रचाने की साज़िश सुनने में आ रही है। आरोप ये है की महिला टीचर छात्र पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबा बना रही थी और साथ ही धरम परिवर्तन करना चाहती थी जब यह बात छत्र के पिता को मालूम हुए तो छात्र के पिता ने एसएसपी बृज नारायण सिंह से शिकायत की

छात्र ने शिकतय दर्ज करा बताया की नाबलिक बेटे की स्कूल टीचर उनके बेटे के साथ सम्बन्ध बनाना चाहती हैं और वह उनके बेटे के साथ चैट भी करती हैं जिसके जरिये वह बेटे को बरगला कर उसका धरम परिवर्तन करवाना चाहती है। महिला टीचर के भाई और पति भी उसी स्कूल में टीचर हैं। एसएसपी बताते हैं की छात्र की टीचर से सीमा से पार जाने वाली बातचीत और चैट्स हैं परन्तु अभी तक धरम से जुडी को भी बात चैट्स में सामने नहीं आयी है। पुलिस सबूतों की छान पिन में लगी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे