हल्द्वानी ::- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के बुधवार को हल्द्वानी में भाजयुमो उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपलक्ष्य में पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम,ट्रैफिक ने वीवीआईपी ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी,कर्मियों को ब्रीफ किया।

सभी को महत्वपूर्ण सुरक्षा मापदंडों, क्षेत्रीय जनता और कार्यक्रम में आगंतुकों के सुव्यवस्थित आवगमन तथा सुगम यातायात प्रबंधन से संबंधित पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही हरबन्स सिंह एसपी सिटी द्वारा भी ड्यूटीरत पुलिस बल को अपने अपने ड्यूटी पॉइंटों पर मुस्तैदी के साथ प्रोएक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।