Friday, April 19, 2024
spot_img

दुनिया के सामने बढ़ा खतरा बनकर उभर रहा मंकी पॉक्स, अब तक इतने देशों में फैला यह वायरस

दुनियाभर में इन दिनों मंकी पॉक्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तक 11 देशों तक सीमित रहने वाला मंकी पॉक्स अब 20 देशों तक पहुंच चुका हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के 20 से ज्यादा देशों से मंकी पॉक्स के करीब 200 मामले आए हैं।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा महामारी कैसे शुरू हुई इस संबंध में अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं हैं, लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि इस महामारी का कारण वायरस में किसी प्रकार का आनुवंशिक बदलाव है।


डब्ल्यूएचओ की महामारी निदेशक डॉक्टर सिल्वी ब्रियांड ने कहा, ‘वायरस के पहले (जीनोम) सीक्वेंसिंग से पता चलता है कि यह स्वरूप महामारी से प्रभावित देशों से प्राप्त स्वरूप से अलग नहीं है और यह (महामारी का प्रसार) संभवत: लोगों की जीवनशैली में आए बदलाव का नतीजा है।’

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे