Wednesday, December 6, 2023
spot_img

SIDBI Bank Recruitment 2022: स्माल इंडस्ट्रिज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) ने डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। कॉन्ट्रेक्ट पहले तीन साल का होगा। इसे आगे दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2022 है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगी। इंटरव्यू ऑनलाइन मोड से होंगे।

जानें कहां कितनी है वै
उत्तर प्रदेश – 2
बिहार – 1
झारखंड – 1
ओडिशा – 1
तेलंगाना – 1
एमपी – 1
छत्तीसगढ़ 1-
पश्चिम बंगाल – 2
तमिलनाडु – 1
उत्तरा खंड – 1
राजस्थान – 1
आंध्र प्रदेश – 1
नॉर्थ ईस्ट रीजन सहित असम – 3
जम्मू और कश्मीर – 2
लद्दाख – 1
हिमाचल प्रदेश – 1
ए एंड एन – 1
महाराष्ट्र -2
पंजाब – 1


योग्यता
अभ्यर्थी IRMA, XIMB, TISS, IIFM, DMI, ISDM, APU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डेवलमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट / सोशल वर्क में पीजी हो। इसके अलावा माइक्रो एंटरप्राइज प्रमोशन, माइक्रो फाइनेंस, रूरल लाइवलिहुड, सोशल रिसर्च, रूरल मार्केटिं, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूशन आदि में दो साल का अनुभव हो। उम्मीदवार स्थानीय भाषा जानता हो।

आयु सीमा – कोई सीमा नहीं।

सैलरी मार्केट के हिसाब से होगी।


चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा जो कि ऑनलाइन होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने और नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस भर्ती में एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है।


कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार www.sidbi.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। इसे भरकर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व सीवी के साथ recruitment@sidbi पर ईमेल करें। फोटो पर क्रॉस सिग्नेचर होने चाहिए। हाथ से बनाया गया सीवी और एप्लीकेशन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे