“चंपावत जिले के देवीधुरा में एनडीपीएस की टीम ने चरस सप्लाई करने वाले सफेदपोश को किया गिरफ्तार, उत्तराखंड को 2025 में ड्रग मुक्त बनाने के लिए सीएम के अभियान में मिली मजबूत समर्थन”
“देवीधुरा, उत्तराखंड: उत्तराखंड में ड्रग मुक्ति के लिए चलाए जा रहे सफल अभियान के तहत, चंपावत जिले के देवीधुरा में सफेदपोश कोर के खिलाफ एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है। पूर्व बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह बोरा को चरस की तस्करी में गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ की टीम ने बोरा के निवास स्थान से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी ने पूर्व में उत्तराखंड में चरस की सप्लाई करने का आरोप ठुकराया नहीं है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस गिरफ्तारी से ड्रग मुक्ति के अभियान को मिली मजबूत समर्थन। उन्होंने बताया कि बोरा ने पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था और उसके खिलाफ धारा 39 ए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।”