गुरुवार देर रात को उत्तराखंड में बीजेपी ने अपनी दूसरी प्रत्याशियों की सूची फाइनल करी। इस सूची में भाजपा ने 9 सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करी है।
खास बात यह है कि भाजपा ने तीन विधायकों का टिकट भी काटा है। झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल, लालकुआ से नवीन चन्द्र दुमका औऱ रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का टिकट कट गया। अभी तो इन विधायकों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई लेकिन इन तीनों ही विधायकों की अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि ये निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।