Sunday, December 10, 2023
spot_img

2,000 के नोट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान।

आरबीआई की ओर से एक बार फिर 2,000 के नोट के सरकुलेशन के चलन पर रोक लगा दी गई है उसके लिए बाकायदा 23 मई से 23 सितंबर तक का लोगों को अपने ₹2,000 के नोट को बदलने का समय दिया गया है आदेशों में साफ कहा गया है कि एक व्यक्ति एक समय में ₹20,000 तक की बैंक से नोट बदल सकता है जिसका बैंक में खाता नहीं है इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पहले जिस प्रकार मोदी जी ने नोटबंदी की थी उससे लोग आज भी उभर नहीं पाए हैं कई लोगों ने आत्महत्या तक की और कुछ लोग बेरोजगारी की कगार पर आ गए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली कहा जाता था कि नोटबंदी से काला धन वापस आएगा परंतु जिस प्रकार बैंकों में नोट बदले गए वह 95% से भी ज्यादा वापस आए उस समय काला धन दिखाई नहीं दिया यह केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया दिखाई देती है आज दोबारा 2,000 के नोट पर जो आदेश जारी किया गया उससे आम जनता काफी त्रस्त है उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ₹2,000 की राशि को ही बदलने की बात कर रही है अगर किसी व्यक्ति के पास ₹1,00,000 है तो वह एक ही बार में अपने ₹1,00,000 क्यों नहीं बदल सकता आखिर सरकार की मंशा क्या है यह साफ नजर नहीं आ रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे