काशीपुर के पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर द्रोणा सागर को विश्व मानचित्र पर लाने और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन अवैध कब्जे होने के कारण कई दिक्कतें आ रही है, जिसका समाधान भी सरकार जल्द ही निकाल लेगी, ये कहना है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का।
काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि द्रोण सागर के विकास में कुछ समस्याएं हैं। इन समस्याओं को दूर करने के बाद महाभारत सर्किट लाकर द्रोण सागर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरीताल को पीपीपी मोड पर देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली पर बैन लगाया गया है। जबकि उनका जन्म भी वहीं हुआ था। अब तक जिसने भी बजरंगबली पर प्रहार किया है या पूंछ में आग लगाने की कोशिश की है उसकी लंका जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को सचिव की सीआर लिखने का अधिकार मिलने से बेहतर नतीजे आएंगे। कहा कि बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा में व्यवधान आया है। यात्रियों से उन्होंने फिलहाल यात्रा स्थगित रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बर्फबारी खत्म होगी यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।