Wednesday, June 7, 2023
spot_img

गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए हरीश रावत देंगे धरना।

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 9 मई को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल के सामने धरना प्रदर्शन करने का एलान किया। गन्ना किसानों के 150 करोड़ रुपए के बकाए को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में गन्ना किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाने का भी ऐलान किया है।किसानों की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने 24 घंटे तक धरना करने का  ऐलान किया है। ताकि किसानों के सम्मान के लिए सरकार को सद्बुद्धि आ सके।
वही हरीश रावत के धरने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहां विपक्ष होने के नाते धरना प्रदर्शन करना या सरकार के संज्ञान में कोई बात को लाना उनका काम है, और जल्द ही गन्ना किसानों का जो बकाया रह गया है उसका भुगतान करने का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे