Sunday, December 10, 2023
spot_img

खेल को बढावा देने के लिए सरकार करेगी हर सम्भव प्रयासः अजय भट्ट

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में 29 लाख 99 हजार रुपए की कीमत की अल्ट्रासाउंड मशीन का फीता काट शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। भट्ट ने कहा कि पूर्व में जसपुर की जनता को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ईधर उधर भटकना पड़ता था और काफी महंगा भी पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब जसपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सांसद निधि से नई तकनीक की अल्ट्रासाउंड मशीन लग जाने से जसपुर की जनता को अब कहीं दूर जाकर हजारों रुपए से अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क व अन्य किसी का अल्ट्रासाउंड न्यूनतम शुल्क पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सकों की कमी है तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्वर्धा के आयोजन में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
जहां भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच के आधार पर पूरे देश में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हो रहा है। देश ने विश्व स्तर पर कई खेलों में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के अंतर्गत ऐसे खिलाड़ी जिनके भीतर प्रतिभा तो हैं किन्तु साधन एवं संसाधनों की कमी से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं ऐसे खिलाड़ियों को चयनित करने में काफी सहायता मिल रही हैं। जिन खिलाड़ियों का आज यह चयन होगा वे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान भट्ट ने बैडमिंटन, बॉलीबॉल में हाथ आजमाइश कर खेल का आनंद लिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे