Friday, September 29, 2023
spot_img

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार धमाका! कुदरत ने दिखाया रहम और बुझ गई आग

टिहरी गढ़वाल में गुरुवार सुबह श्रीनगर- टिहरी मोटर मार्ग पर कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पालीखाल गांव के वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रक गैस सिलेंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के निकट गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था उसने भागकर जान बचाई। ब्लास्ट इस तरह से हो रहा था कि मानों हवा में गुब्बारे उड़ाये जा रहे हों। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नही है। जिस समय ये ब्लास्ट हुआ तब पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार ही गुबार दिख रहा था। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भी सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में आग लगने की कुछ देर बाद बारिश होने से आग बुझ गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे